उस्ताद इमरत खान ने ठुकराया मोदी सरकार से मिला पद्म श्री अवार्ड

0
इमरत खान
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जाने माने सितार और सुरबहार वादक उस्ताद इमरत खान ने पद्मश्री पुरस्कार स्वीकार करने से इनकर कर दिया है। उनका कहना है कि एक तो ये बहुत देर से दिया जा रहा है साथ ही ये उनके ‘विशव्यापी शोहरत और योगदान’ के अनुरूप नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बिना शूटिंग किए ही कपिल के शो से वापस लौटे मनोज तिवारी, कारण जानकर आप रह जाएंगे हैरान

 

इमरत ने कहा कि ऐसे वक्त में जब उनके ‘कनिष्ठ’ पद्मभूषण से नवाजे जा चुके हैं, उन्हें पद्मश्री पुरस्कार पर मिश्रित विचार आए। उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने 82 साल की उम्र में मेरी जिंदगी के आखिरी लम्हों में मुझे पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना है। जहां, मैं इस कदम के पीछे की अच्छी मंशा स्वीकार करता हूं, बिना किसी पूर्वग्रह पाले मेरे इसपर मिश्रित विचार हैं। यह शायद कई दशक बाद आया है। मेरे जूनियर पद्मभूषण पा चुके हैं।”

इसे भी पढ़िए :  आपके लिए भी खुले हैं बिग बॉस के दरवाजे, एंट्री लेने के लिए करना होगा ये काम

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse