अहमदाबाद : गुजरात में ऊना दलित अत्याचार लड़त समिति (UDALS) के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के निशाने पर अब बिग बी भी आ गए हैं। समिति ने फैसला लिया है कि बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को गुजरात की ‘बदबू’ संदेश वाले पोस्टकार्ड्स भेजे जाएंगे। उन्हें गुजरात की ‘बदबू’ को महसूस करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इसे भी पढ़िए-हवा चली और दिख गई इस हिरोइन की ब्रा -देखिए तस्वीरें
अमिताभ बच्चन गुजरात टूरिज़म का प्रमोशन करते हैं। इस प्रमोशन की चर्चित लाइनें ‘खुशबू गुजरात की’ और ‘कुछ दिन तो गुजारिए गुजरात में’ हैं। UDALS के संयोजक जिग्नेश मेवानी ने बताया कि 13 सितंबर को एक पब्लिक मीटिंग आयोजित की जा रही है।
इसे भी पढ़िए-भारत ने उठाया चीन की कमजोरी का फ़ायद, चित्त हुआ चीन, मालदीव बना मोहरा
इस मीटिंग में हजारों दलित परिवार अमिताभ बच्चन को पोस्टकार्ड्स लिखेंगे। जिग्नेश ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर उन्होंने (अमिताभ) ‘खुशबू गुजरात की’ का विज्ञापन किया। हम दलितों ने मरे हुए जानवरों को हटाना बंद कर दिया है। अब उन्हें गुजरात में कुछ दिन बिताकर ‘बदबू गुजरात की’ को भी महसूस करना चाहिए।’
अगले पेज पर पढ़िए – गुजरात में क्यों है बदबू
इसे भी पढ़िए-मुंह में राम, बगल में बूचड़खाना – बीजेपी शासित इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा बूचड़खाने