हाफ़िज सईद को कश्मीर ने बनाया ‘भिखारी’

0
हाफ़िज सईद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकवाद फ़ैलाने की चाह ने आतंकी हाफ़िज़ सईद को भिखारी बना दिया है।मंगलवार को बकरीद है और उससे पहले कश्मीर से निकली आह ने आतंक के सबसे बड़े आका को भिखमंगा बना दिया है। कश्मीर के नाम पर नई साजिश रच रहा हाफ़िज सईद अब पाकिस्तान में कटोरा हाथ में लेकर भीख मांग रहा हैहाफ़िज सईद सरे आम अपील कर रहा है, ”भाइयों अपने माल से मुजाहिदीन भाइयों के हाथों को मजबूत करते जाइए जेहाद तो नमाज और रोजे की तरह पाक है, इसमें अपना हिस्सा मिलाते हुए जाइए.”

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में हालात तनावपूर्ण, कुछ दिन और चलेगा बंद, एक पुलिसकर्मी की मौत

इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया

हाफ़िज सईद के आतंकी चोले के ही एक संगठन फलाह-ए-इंसानियत का चेयरमैन है। जो हाफिज के कहने पर पाकिस्तान में कराची से इस्लामाबाद तक, चंदे के नाम पर उगाही कर रहा है।हाफिज ने चंदा मांगने के लिए पूरे पाकिस्तान में कैंप लगाए हैं। जमात के आतंकी खुलकर बकरे के नाम पर 16 हजार रुपए, गाय के नाम पर 63 हजार और कुर्बानी के नाम 9 हजार रुपए वसूल रहे हैं। कश्मीरी परिवार की मदद के नाम पर दस हजार रुपए, कश्मीरी का इलाज कराने का ढकोसला करके 30 हजार रुपए की भीख हाफ़िज सईद मांग रहा है।चंदे के लिए सिर्फ बैनर-पोस्टर ही नहीं लगे हैं पाकिस्तान के पंजाब के विजयवाली गांव में हाफिज सईद के आतंकियों ने घूम-घूमकर मुनादी भी की।

इसे भी पढ़िए :  लेडी गागा से मिले दलाई लामा, चीन ने जताई आपत्ति

अगले पेज पर पढ़िए- कश्मीर को लेकर क्या है हाफ़िज़ का टारगेट
इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पाकिस्तान हमारा खास साझेदार: अमेरिका
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse