सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल संदीप ने बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार किया था और अब बीजेपी ने नरेला वार्ड से उसी उम्मीदवार सविता खत्री को तत्काल प्रभाव से पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम का ज़िम्मा संभाल रहे विनय सहस्त्रबुद्धे ने यह जानकारी दी और बताया कि ‘नरेला वार्ड से पार्टी की प्रत्याशी सविता खत्री को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है अब वह इस चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी नहीं हैं। पार्टी सविता खत्री को निष्कासित करती है
दरअसल-रविवार को आम आदमी पार्टी सरकार में ‘सेक्स स्कैंडल’ के आरोप में मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार से बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार कराया था, जिसके बाद पार्टी के ऊपर आरोप लगा कि जिस आप विधायक को खुद आम आदमी पार्टी ने निलंबित किया और बीजेपी खुद जिसको बलात्कारी कहती है उससे कैसे बीजेपी चुनाव प्रचार करवा सकती है।