तीन तलाक के मुद्दे को लेकर देश में एक बार फिर से गरमाया हुआ है। कभी कोई राजनेता, कभी कोई धर्म गुरू तो कभी किसी टीवी चैनल पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बना होता है। इस सबके बीच यूपी की योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा ने इश मुद्दे पर बयान देकर सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है। यूपी के कल्याण मंत्री ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर हमला करते हुए कहा है कि यह मुस्लिम बोर्ड नहीं बल्कि मौलवी बोर्ड है, इस पर बैन लगना चाहिए।
मोहसिन रजा ने कहा कि इस तरह की चीज इस्लाम के खिलाफ है, कोई पर्सनल बोर्ड अपनी तरफ से कोई इजाजत देता है, ऐसी संस्थाओं पर बैन लगना चाहिए। बोर्ड को कुरान के हिसाब से काम करना चाहिए, उन्होंने कहा कि तीन तलाक शरीयत का पार्ट नहीं है। मोहसिन रजा ने कहा कि ऐसे संगठनों पर बैन लगा देना चाहिए क्योंकि ये पूरे समाज के हित में काम नहीं करते और संविधान के खिलाफ हैं। रजा ने कहा कि इस पर एक कानून बनना चाहिए और महिलाओं को उनका अधिकार मिलना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर