कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

0
कांग्रेस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के मतदान से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कहा जा रहा है कि वह एमसीडी चुनावों में टिकट बंटवारे नाराज थे। अमित शाह ने अरविंदर सिंह लवली को बीजेपी में औपचारिक रूप से शामिल करवाया। इस मौके पर मनोज तिवारी भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक- एमसीडी चुनावों में अजय माकन ने कांग्रेस के बड़े नेताओं को किनारे कर दिया। अपनी अनदेखी से कई नेता नाराज हैं। अरविंदर भी उन्हीं में से एक थे। टिकट बंटवारे में उनकी कोई राय नहीं ली गई, हालांकि एमसीडी चुनावों में उम्मीदवारों को लेकर अजय माकन के साथ मानमनौवल की कोशिशें की गई, लेकिन बात नहीं बनी। नतीजा लवली ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कमरे में अरविंदर सिंह लवली को गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर बीजेपी में शामिल करवाया गया।

इसे भी पढ़िए :  अब खराब मोबाइल को रिपेयर मत करवाएं, ई- मशीन मे डालें और पैसे पाएं !

अगले पेज पर पढ़िए- शीला दीक्षित ने कहा ‘इस तरह से जाना गद्दारी है’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse