नए साल के स्वागत में म्यांमार में चार दिन का भव्य जश्न होता है। अलग- अलग शहरों में वाटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है और पार्टू चलती रहती है। लेकिन पिछले दो साल से म्यांमार का ये वाटर फेस्टिवल कई लोगों की मौत की भी वजह बनता जा रहा है। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस साल वाटर फेस्टिवल में 285 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,073 घायल हो गए। वहीं 2016 में कुल 272 लोगों की मौत हुई थी और 1,086 लोग घायल हुए थे। मृतकों में से 10 नेपीथा, 44 यांगून, 36 मांडले, 26 सागेंग, 11 तानिनतेरई, 37 बागो, 11 माग्वे, 20 मोन स्टेट, 17 राखिने, 29 शान और 28 अयेयावाड्डे से हैं।
2017 में 285 मौतों की वजह अभी पता नहीं चल पाई है क्योंकि सरकारी आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, 2016 और 2015 के न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क हादसे, नौका डूबने, भगदड़ लोगों की मौत की वजह बने हैं लेकिन इस साल इतने लोगों की मौत की वजह अभी नहीं बताई गई है।
वाटर फ़ेस्टिवल के दौरान हत्या, कार दुर्घटना, मादक पदार्थो के इस्तेमाल, चोरी, हथियार रखने और सामूहिक हिंसा के करीब 1200 मामले दर्ज हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जल महोत्सव के दौरान कुल 1,200 आपराधिक मामले भी दर्ज किए गए। थिंगयान जल महोत्सव का आयोजन गुरुवार से रविवार तक हुआ।