सोनू निगम ने फिर किया ट्वीट, कहा अपनी बात पर कायम हूं

0
सोनू

गायक सोनू निगम सोशल मीडिया पर आज लगातार चर्चा में हैं और इसकी वजह हैं उनके कुछ ट्वीट.  उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं और मस्जिदों और मंदिरों में लाउडस्पीकर नहीं होने चाहिए। इस ट्वीट के बाद सोनू ने अहमद पटेल के ट्वीट को री-ट्वीट किया है। जिन्होंने कहा था कि मॉर्डन वर्ल्ड में लाउड स्पीकर्स की कोई जरूरत नहीं है। इस पर सोनू ने लिखा कि समझदार लोग इसी तरह से मुद्दों को समझते हैं। आपकी इज्जत करता हूं अहमद पटेल जी। यह अजान या आरती नहीं, बल्कि लाउड स्पीकर्स के लिए है।


सोनू निगम ने 17  अप्रैल को दो ट्वीट पर अपनी बातो को जाहीर करते हुए कहा था कि मैं मुसलमान नहीं हूं,  सोनू ने इसके बाद और ट्वीट कर अजान की आवा और मुझे सुबह अजान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में यह जबर्दस्ती की धार्मिकता कब रुकेगी?’ सोनू निगम यहीं नहीं रुके.सोनू ने इसके बाद और ट्वीट कर अजान की आवाज पर हमला करते हुए लिखा था कि जब मुहम्मद साहब जिंदा थे तब उनके टाइम पर तो बिजली आती नहीं थी..फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है। और उन्होंने ये तक जाहीर कर दिया कि ये सब अपनी-अपनी गुंडागर्दी है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें

बता दे की आपको सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद बहस छिड़ गई थी। ट्वीट पर एक लड़का सोनू के ट्वूीट का विरोध कर रहा था।उसका कहना था कि सोनू जान-बूझकर धार्मिक असहिष्‍णुता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। शिवम विज ने लिखा था कि ‘दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि हमने सोनू निगम को आज वह दे दिया जो उन्‍हें चाहिए, अटेंशन।’ सदफ सईद ने कहा था, ”इसके सिर्फ दो परिणाम हो सकते हैं, या तो हम सोनू निगम के भतीजे को ढूंढ लेंगे या सोनू जल्‍द राजनीति ज्‍वाइन कर लेंगे।’ सोनू के ट्वीट पर बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने नाराजगी जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST