गायक सोनू निगम सोशल मीडिया पर आज लगातार चर्चा में हैं और इसकी वजह हैं उनके कुछ ट्वीट. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं और मस्जिदों और मंदिरों में लाउडस्पीकर नहीं होने चाहिए। इस ट्वीट के बाद सोनू ने अहमद पटेल के ट्वीट को री-ट्वीट किया है। जिन्होंने कहा था कि मॉर्डन वर्ल्ड में लाउड स्पीकर्स की कोई जरूरत नहीं है। इस पर सोनू ने लिखा कि समझदार लोग इसी तरह से मुद्दों को समझते हैं। आपकी इज्जत करता हूं अहमद पटेल जी। यह अजान या आरती नहीं, बल्कि लाउड स्पीकर्स के लिए है।
This is how Sensible people Interpret an issue. Respects Mr Ahmed Patel. It is not about Azaan or Aarti. It’s about Loudspeaker. https://t.co/8aABhYLic2
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
Dear everyone. Your stand exposes your own IQ. I stand by my statement that loudspeakers should not be allowed in Mosques & Temples. Period
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
सोनू निगम ने 17 अप्रैल को दो ट्वीट पर अपनी बातो को जाहीर करते हुए कहा था कि मैं मुसलमान नहीं हूं, सोनू ने इसके बाद और ट्वीट कर अजान की आवा और मुझे सुबह अजान की वजह से जागना पड़ता है. भारत में यह जबर्दस्ती की धार्मिकता कब रुकेगी?’ सोनू निगम यहीं नहीं रुके.सोनू ने इसके बाद और ट्वीट कर अजान की आवाज पर हमला करते हुए लिखा था कि जब मुहम्मद साहब जिंदा थे तब उनके टाइम पर तो बिजली आती नहीं थी..फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है। और उन्होंने ये तक जाहीर कर दिया कि ये सब अपनी-अपनी गुंडागर्दी है।
बता दे की आपको सोनू निगम के इस ट्वीट के बाद बहस छिड़ गई थी। ट्वीट पर एक लड़का सोनू के ट्वूीट का विरोध कर रहा था।उसका कहना था कि सोनू जान-बूझकर धार्मिक असहिष्णुता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। शिवम विज ने लिखा था कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने सोनू निगम को आज वह दे दिया जो उन्हें चाहिए, अटेंशन।’ सदफ सईद ने कहा था, ”इसके सिर्फ दो परिणाम हो सकते हैं, या तो हम सोनू निगम के भतीजे को ढूंढ लेंगे या सोनू जल्द राजनीति ज्वाइन कर लेंगे।’ सोनू के ट्वीट पर बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने नाराजगी जताई थी।