अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले अजय देवगन से पाकिस्तान दौरे के लिए पीएम मोदी से माफी मांगने का ट्वीट करने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के संबंध में प्रतिक्रिया मांगने पर उन्होंने इसे अनुचित करार दिया।
अजय देवगन ने कहा, ‘हम जो कुछ भी कह रहे हैं, उसके लिए हमें जिम्मेदार होना चाहिए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा, ‘ये लोग हैं जो माहौल को बिगाड़ते हैं। अगर आपको यह नहीं मालूम कि आप क्या कह रहे हैं तो आप इस तरह से जवाब नहीं दे सकते, इसलिए आप जो भी कहें, जिम्मेदारीपूर्वक कहें। जब आप इस तरह के बयान देते हैं तो वह आपके खिलाफ जाते हैं, इसलिए चुप रहें और चीजों को अपने हिसाब से होने दें।’
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म पर बैन लगने पर प्रधानमंत्री मोदी पर ट्विटर पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा था कि, ‘पीएम मोदी को 25 दिसंबर को पकिस्तान के लिए सॉरी बोलना चाहिए। आपका विदेशी दौरा भी हम लोग जो टैक्स देते हैं उसपर ही होता है जबकि हम लोग जो फिल्म बनाते हैं उसपर टैक्स देते हैं।’
पीएम मोदी की इस्लामाबाद की यात्रा को लेकर अजय देवगन ने तर्क देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जब इस्लामाबाद की यात्रा की थी, तब वह ‘राजनीतिक रूप से गलत कदम नहीं था। वह कई मुद्दों को निपटाने गए थे, लेकिन वो सब कुछ नहीं हुआ। तब के परिदृश्य में और अब के हालात में बहुत अंतर है।