पीएम मोदी को पाकिस्तान की चुनौती, बातचीत की भीख नहीं मांग रहे, करनी ही पड़ेगी वार्ता

0
अब्दुल बासित
फाइल फोटो।

दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारत के साथ बातचीत को लेकर प्रतिक्रिया दी है। बासित ने कहा कि कश्मीर समस्या को हल किए बिना दक्षिण एशिया में शांति नहीं स्थापित हो सकती, लेकिन पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत की भीख नहीं मांग रहा है।

इसे भी पढ़िए :  वीवीपीएटी मशीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

बासित ने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए भारत आज नहीं तो कल बातचीत की मेज पर आएगा।

रेडियो पाकिस्तान को दिए साक्षात्कार में बासित ने कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए हल चाहता है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद भड़की हिंसा, दर्जनों दुकानें लूटीं, कई को उतारा मौत के घाट, पढ़िये पूरी खबर

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत से बातचीत की भीख नहीं मांग रहा है, लेकिन इस क्षेत्र में शांति चाहता है जोकि दोनों देशों के बीच बातचीत के बिना संभव नहीं है।

बासित ने एक बार फिर जोर देते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में कश्मीर मुद्दे के हल के बिना शांति और स्थिरता संभव नहीं है। यूएन प्रस्ताव और क्षेत्र के लोगों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए कश्मीर मुद्दे का समाधान होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  लालू ढूंढ रहे हैं अपने बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के लिए दुल्हन, लेकिन ऐसी होनी चाहिए लड़की.....