कश्मीर में DSP की पीट-पीटकर हत्या, महबूबा बोलीं- मत लो सुरक्षाबलों के सब्र का इम्तिहान

0
DSP
फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर एक पुलिस अधिकारी को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। श्रीनगर में गुस्साई भीड़ ने रात के समय एक DSP मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सीएम महबूबा मुफ्ती ने मोहम्मद अयूब को श्रद्धांजलि दी। महबूबा मुफ्ती ने इसे एक शर्मनाक घटना बताया। और कहा कि जम्मू-कश्मीर की पुलिस सबसे सक्षम पुलिस है लेकिन अपने लोगों से निपटने में पूरे संयम का परिचय दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान

महबूबा मुफ्ती ने गद्दारों को चेताते हुए कहा कि सुरक्षाबलों के सब्र का इम्तिहान न लें लोग। गौरतलब है कि श्रीनगर के नौहट्टा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह जामिया मस्जिद के बाहर से पुलिस उपाधीक्षक अयूब पंडित का शव बरामद हुआ, इसी स्थान पर उन पर हमला हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  कांवड़ियों की गुंडागर्दी, CJM और सिपाही को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, हालत गंभीर

जिस वक्त, श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिद में सैकड़ों लोग नमाज अदा करने में व्यस्त थे, ठीक उसी समय अराजक तत्वों के समूह ने पंडित पर हमला कर दिया। सूत्र ने बताया, “पुलिस अधिकारी जामिया मस्जिद पर डयूटी पर तैनात था। वह सामान्य तौर पर अपनी डयूटी कर रहा था कि कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया।”

सूत्रों के मुताबिक, “अधिकारी ने खुद को भीड़ से बचाने की भरसक कोशिश की। स्वयं को बचाने के प्रयास में तीन लोग घायल भी हो गए लेकिन भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।” रिपोर्टों के मुताबिक, बड़ी संख्या में भीड़ के धावा बोलने से पंडित के सुरक्षाकर्मी मौके से भाग खड़े हुए। पंडित खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे, जो नौहट्टा से सटा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए कैसे बीजेपी सांसद ने सरयू नदी को किया गंदा