महबूबा ने की मोदी से मुलाकात, कहा-35ए पर चर्चा से गया गलत संदेश

0

पीएम  मोदी के साथ मुलाकात के बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत का विचार जम्मू-कश्मीर के विचार को समायोजित करने से है। पीएम से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने साफ कर दिया है कि राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार को कोई ख़तरा नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  सात फरवरी को सभी बैंक कर्मचारी करेंगे बड़ी हड़ताल, बोले– नोटबंदी से हमें बड़ी परेशानी हुई

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘हमारे गठबंधन के एजेंडा का आधार है कि 370 की यथास्थिति को बनाए रखने में हममें से कोई भी इसके खिलाफ नहीं जा सकता है।’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गठबंधन के एजेंडे पर अपनी सौ फीसदी सहमति का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़िए :  एम्स के डॉक्टरों ने शुरू की सर्जरी, भारत में पहली बार हो रहा ऐसा ऑपरेशन

मुलाकात के बाद मुफ्ती ने कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया का मतलब आइडिया ऑफ जम्मू-कश्मीर को स्वीकार करना है। हमारे गठबंधन का अजेंडा आर्टिकल 370 पर यथास्थिति बनाए रखना है और कोई इसके खिलाफ नहीं जा सकता। मुफ्ती ने कहा, ‘आर्टिकल 35ए पर जारी चर्चा का जम्मू कश्मीर पर नकारात्मक असर होगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक को साथ जीना और साथ मरना है: महबूबा मुफ्ती

Click here to read more>>
Source: NBT