इंडियन रेलवे की कंपनी IRCTC ने दिवाली पर रेल यात्रियों को खास तोहफा दिया है। अब यात्रियों को एक पैसे में ही दस लाख रुपये का बीमा मिलेगा। लगभग एक महीना पहले शुरू की गई इस बीमा योजना के तहत यात्रियों से बीमे के लिए अब तक 92 पैसे प्रतियात्री ही लिए जा रहे थे, लेकिन अब 31 अक्टूबर तक के लिए यह राशि कम करके एक पैसा कर दी गई है।
IRCTC के अधिकारियों का कहना है कि एक पैसे में बीमा की सुविधा शुक्रवार से लागू होगी और यह 31 अक्टूबर तक के लिए बुक होने वाली सभी टिकटों के लिए लागू होगी। हालांकि रेलवे की यह बीमा योजना उन यात्रियों को ही मिलती है, जो IRCTC की वेबसाइट के जरिए अपना रेल टिकट बुक कराते हैं।
IRCTC का कहना है कि 31 अक्टूबर तक बीमा प्रीमियम एक पैसा किया गया है, लेकिन बीमा राशि पहले की तरह ही दस लाख रुपये रहेगी। IRCTC के सूत्रों का कहना है कि यह स्कीम लगातार लोकप्रिय हो रही है और बृहस्पतिवार सुबह तक इस एक करोड़ 20 लाख 87 हजार से ज्यादा यात्री इस बीमा योजना का फायदा उठा चुके हैं।