सेना बना रही दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की योजना!

0
दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक

घाटी में बढ़ रहे आतंकी हमलों की वजह से सेना अब दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की योजना बना रही है। न्यूज चैनल ‘आज तक’ के मुताबिक इस योजना के तहत सेना LoC से सटे इलाकों में छिपे आतंकियों का खात्मा करेगी।

सेना का मकसद अब लाइन ऑफ कंट्रोल के आस-पास के इलाकों में छिपे हुए आतंकियों और उनको पनाह देने वाले ठिकानों का खात्मा करना है। इसके लिए सेना अब अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। फिलहाल सेना आतंकियों के कम्यूनिकेशन नेटवर्क को डिकोड और खत्म करने की तरफ काम कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट को पढ़कर भावुक हो जाएंगे आप

खूफिया जानकारी के मुताबिक LoC पर पाकिस्तान की तरफ से कई आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। इनमें से कई इलाकों की पहचान सेना कर भी चुकी है। जिनमें लोलाब वैली, कुलगाम, तंगधार, राजवर फॉरेस्ट, बांदीपुरा, हंदवाड़ा, रफियाबाद इलाकें पहचाने गए हैं। यहां कई आतंकी समूह छिपे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर भड़काउ भाषण देने का आरोप, कोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

सेना जल्द से जल्द जानकारी को डिकोड करने की कोशिश में है और इन इलाकों में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेश को अंजाम देने की तैयारी में है। LoC पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि खूफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक LoC पर उरी की तरह ही आतंकी हमला किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  भारत की 50% जनता ने पाक नीति को किया खारिज, सैन्य कार्रवाई का किया समर्थन