बर्फबारी में मां के शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुआ जवान, नहीं मिली सेना और प्रशासन से मदद

0
जवान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जबर्दस्त बर्फबारी के चलते श्रीनगर में एक जवान को अपनी मां के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पांच दिन का इंतजार करना पड़ा। सेना और सरकार की सहायता ना मिलने के कारण मोहम्मद अब्बास खान नाम के इस जवान को अपनी मां का शव 10 फुट गहरी बर्फ में घंटों तक ऊंची चढ़ाई चढ़कर अपने घर ले जा सके।

इसे भी पढ़िए :  12 साल के बच्चे की पैलेट फायरिंग में मौत, श्रीनगर में लगा कर्फ्यू

 

 

खबरों के मुताबिक जवान की मां की मौत पठानकोट में 28 जनवरी को हो गई थी। लेकिन बेटे की इच्छा थी कि वह अपनी मां का शव LOC के करीब स्थित अपने गांव कश्मीर के करनाह में दफनाए। अगले दिन पठानकोट से गाड़ी जरिये पहले जम्मू और फिर वहां से श्रीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने सेना से हेलीकॉप्टर की गुज़ारिश की। लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में नबालिग लड़की को तीन सप्ताह तक गड्ढे में रखा, किया कई बार बालात्कार

 

 

इधर अब्बास मां का शव लेकर श्रीनगर से कुपवाड़ा पुहंच चुके थे। उन्हें उम्मीद थी कि सेना शव को चित्राकोट, जो उनके घर से 52 किलोमीटर दूर है, तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर दे देगी, लेकिन सेना की मदद नहीं आई। अब्बास ने स्थानीय प्रशासन से भी हेलीकॉप्टर की मांग की, लेकिन यहां भी सिर्फ आश्वासन ही मिला। अब तक चित्राकोट से अब्बास के कुछ रिश्तेदार कुछ मजदूरों के साथ कुपवाड़ा पहुंच चुके थे। यहां गांववालों ने छत और खाना देकर उनकी मदद की।

इसे भी पढ़िए :  NIA की जांच से हुर्रियत नेताओं में हडकंप, बैग भरकर जलाए दस्तावेज

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse