मैडम तुसाद म्यूजियम में छा गई मधुबाला

0
मैडम तुसाद म्यूजियम में छा गई मधुबाला

खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार मधुबाला की मोम की मूर्ति अब दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में नजर आएगी। इस मूर्ति को मुगलेआजम में निभाए उनके अनारकली के किरदार के रूप में तैयार किया गया है।

बताया जा रहा है कि इसे तैयार करने के लिए कई महीनों तक रिसर्च हुई। इसमें मधुबाला के परिवार के लोगों से भी मुलाकात और बातचीत की गई। परिवार के जरिये मिलीं मधुबाला की तस्वीरों और वीडियो का काफी रिसर्च करने के बाद यह मूर्ति तैयार हुई है।

इसे भी पढ़िए :  करिश्मा कपूर ने जिसे बताया था तलाक की वजह, उनके पूर्व पति ने उसी से की शादी

इस पर मधुबाला की बहन मधुर बृज ने बताया कि इस मूर्ति से मधुबाला के प्रशंसकों को उनकी सुंदरता से एक बार फिर रूबरू होने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख और अनुष्का की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का पोस्टर हुआ रिलीज

मधुबाला का ये स्टेचू उनकी फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ की अनारकली से इंस्पायर्ड है। इस फिल्म में अनारकली का किरदार बहुत मशहूर हुआ था और इसलिए आज उनके वैक्स स्टेचू में भी उसी रूप को दिखाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  'मेड फॉर इच अदर' लग रहे हैं इस फोटो मे अनुष्का- विराट, आप भी देखें

Click here to read more>>
Source: NBT