वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट तो वैसे भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं और फिर यह ट्वीट तो एक ऐसी फिल्म के बारे में है, जिसने सबको आंदोलित कर रखा है। दरअसल वीरेन्द्र सहवाग ने ये ट्वीट फिल्म दंगल देखने के बाद लिखा। लेकिन देखते ही देखते उनका ये ट्वीट काफी वायरल होने लगे। दरअसल इस ट्वीट के जरिए टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने दंगल फिल्म निर्माता आमिर खान को नसीहत दे डाली। और नसीहत भी ऐसी जिसे आमिर खान ताउम्र भुला नहीं पाएंगे।
सहवाग ने दंगल देखने के बाद आमिर खान की जमकर प्रशंसा की, लेकिन इसके साथ ही एक विशेष सलाह भी उन्हें दे डाली, जो फिल्म की कहानी और प्रभाव को देखते हुए सही नजर आती है…सहवाग ने ट्वीट किया, ‘@aamir_khan दंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शुक्रिया। आपने फिल्म के समाप्त होने पर आंसू पोंछने के लिए अपने पास अंगोछा रखा हुआ था, पर आपको अब हम सबको टिकट के साथ टिश्यू (पेपर) फ्री में देना चाहिए…’
Thank u @aamir_khan fr d special #Dangal screening.U had an angocha to wipe ur tears in the end,shud give free tissues with tickets for us . pic.twitter.com/b1nSa4ZxM8
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 25, 2016
अगले स्लाइड में पढ़ें – आखिर क्यों सहवाग ने दी आमिर को टिकट के साथ टिश्यू पेपर मुफ्त बांटने की सलाह