मेरठ की रहने वाली शीतल यादव और उनके पति जिलेदार सिंह यादव उस समय चौंक गए जब उन्होंने अपने जनधन अकाउंट में करीब 100 करोड़ रूपए का बैलेंस देखा। एक निजी कंपनी में काम करने वाले जिलेदार यादव कहते हैं कि उन्होंने ऐसी अफ़वाहें सुनी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनधन अकाउंट में पैसा जमा करा रहे हैं।
ये अफ़वाह सुन कर उनकी पत्नी और वे बैंक बैलेंस चैक करने के लिए पहले एक्सिस बैंक के एटीएम में गए। ये अकाउंट उनकी पत्नी के नाम था। जब उन्होंने स्लिप निकाली तो वो भौंचक्के रह गए और अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाए। जिलेदार सिंह यादव का कहना था, ”हम जानते हैं कि ये अफ़वाह थी कि मोदीजी सबके जनधन अकाउंट में पैसा जमा करा रहे है लेकिन मेरी पत्नी ने कहा हमें अपना बैलेंस चैक कर लेना चाहिए। वो इतवार का दिन था। पहले हमने एक्सिस बैंक के एटीएम में चैक किया हम हैरान हो गए फिर हम दो तीन एटीएम में गए लेकिन नतीजा वही था 99,99,99,339 रूपए।”
जिलेदार सिंह यादव ने कहा कि मैंने इस बारे में अर्ज़ी लिखकर बैंक वालों को सूचित करने की कोशिश की थी, लेकिन कर्मचारियों ने अर्ज़ी स्वाकीर नहीं की। उन्होंने अर्ज़ी के बारे में बताया , ”मैंनें अर्ज़ी में लिखा कि मेरे अकाउंट में इतना बैलेंस है और उसे ठीक करने की अपील की, लेकिन बैंकवालों ने जवाब दिया कि मैनेजर आएंगे तभी करेंगे। मैनेजर का ट्रांसफर हो गया था। किसी ने सुनवाई नहीं की और मैं वापस आ गया। ।”