दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद में एक कलयुगी पिता द्वारा अपनी नाबालिग लडकी से कथित रूप से बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फरीदाबाद निवासी एक 14 साल की लडकी ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और वह अपने पिता के साथ किराए पर रहती है। उसकी मां की मौत के बाद से ही उसका पिता उसके साथ जबरदस्ती करता आ रहे है और उसे धमकी देते है कि किसी को बताने पर मार देगा।
पड़ोस में रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।