अमित शाह 2019 के चुनावी तैयारी के सिलसिले में भोपाल पहुंचे कहा: ‘अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए।’

0
अमित शाह(फ़ाइल पिक्चर)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2019 होने वाले चुनाव की तैयारी में अभी से लगे हुए हैं, इसी क्रम में अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह शुक्रवार को भोपाल पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  चक्रवाती तूफान 'वरदा' से थमीं चेन्नई की रफ्तार, अबतक 2 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

भोपाल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उनहोंने कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है, कि बैठकों की बात बाहर लीक नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से मीडिया से दूरी बनाकर रखने को कहा है। तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भोपाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहली ही बैठक में साफ कह दिया कि ‘अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए।’ यानी मीडिया से दूरी बनाए रखनी है। चुनावी तैयारी को लेकर उनका देशभर के लिए तुफानी दौरा शुरू हो चुका है।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू पहुंची दिल्ली पुलिस, नजीब को ढुंढने के लिए कर रही है चप्पे-चप्पे की तलाशी

Click here to read more>>
Source: NDTV India