रियलिटी शो बिग बॉस 11 का प्रोमो रिलीज

0

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन का पहला प्रोमो जारी हो गया है। 45 सेंकेंड के इस वीडियो में सलमान खान गाना गुनगनाते हुए पौधो को पानी देते और पड़ोसियों संग नोक-झोंक करते नजर आ रहे हैं। ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन में एक नहीं बल्कि दो घर होंगे। शो की थीम ‘पड़ोसी’ बताई जा रही है। कलर्स के सीईओ राज नायक ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘आपके फेस्टिवल सीजन में और ज्यादा फिज बढ़ाने के लिए आ रहा है ‘बिग बॉस।’

इसे भी पढ़िए :  ‘रईस’ की वजह से एक झटके में डूबे 'काबिल' के 150 करोड़ रुपये
Click here to read more>>
Source: amar ujala