वाराणसी में लगे पीएम मोदी के लापता होने के पोस्टर

0

देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी के लापता होने के पोस्टर वाराणसी के प्रमुख स्थानों पर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टर में लिखा है कि जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए, लापता वाराणसी सांसद। इसके साथ ही नीचे निवेदक में लाचार, बेबस, एवं हताश काशीवासी लिखा गया है। बता दें कि सिगरा शहीद उद्दयान और कचहरी क्षेत्र में यह पोस्टर देखने को मिले। फेंटम समेत सभी नाईट ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को मोदी जी के लापता होने के पोस्टर ढूंढने का काम मिला। पुलिस की कई टीमों ने रात में इन पोस्टरों को हटाया।

इसे भी पढ़िए :  'आरएसएस और नाथूराम गोडसे की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी'

Click here to read more>>
Source: ABP NEWS