बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजधानी पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। एनडीए में शामिल होने के नाम पर दो धड़ों में बंट चुकी जेडीयू के नेताओं के बीच हंगामा होना तय माना जा रहा है। भाजपा से हाथ मिलाने के नीतीश के फैसले का विरोध कर रहे शरद यादव के करीबी नेता भी एस के मेमोरियल हॉल में ‘जन अदालत’ नाम का एक कार्यक्रम करने वाले हैं। दोनों बैठकों से साफ हो जाता है कि जदयू में दरार पड़ चुकी है और पार्टी टूट की ओर बढ़ रही है।