महागठबंधन में दरार? तेजस्वी यादव ने नीतीश और राहुल गांधी पर साधा निशाना

0
तेजस्वी यादव
फाइल फोटो।

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के बीच राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के समर्थन को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने कार्यक्रम ‘दिल की बात’ में नीतीश कुमार को अवसरवादी और स्वार्थी कहकर निशाना साधा है। नीतीश के साथ-साथ तेजस्वी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।

पीएम मोदी के रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ की तर्ज पर लालू के छोटे बेटे तेजस्वी ने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम शुरू किया है। रविवार को ‘दिल की बात’ कार्यक्रम में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा, अपने अवसरवादी रवैये से हम छोटे-मोटे लाभ हासिल कर सकते हैं, सरकारें बना सकते हैं और गिरा सकते हैं लेकिन टीवी ऐंकरों के उलट इतिहास इस बात की गवाही देगा कि जब भी जनकेंद्रित और प्रगतिशील राजनीति की बात आई तो हम मजबूती से इसके लिए खड़े हुए। तेजस्वी का इशारा साफ तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने की तरफ था।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, दो युवकों को बेरहमी से पीटा

तेजस्वी राहुल गांधी पर भी बरसते नजर आए। उन्होंने कहा, विपक्ष को भी यह समझने की जरूरत है कि राजनीति कोई पार्ट टाइम जॉब नहीं है। मुझे पता है कि विपक्ष भी भ्रम में है और कुछ लोगों की गलत प्राथमिकताओं और आत्मकेंद्रित रवैये की वजह से कुछ बिखर सा गया है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में टूटेगा महागठबंधन? नोटबंदी पर नीतीश के समर्थन से बेचैन लालू ने की सोनिया गांधी से बात

तेजस्वी के इस बयान के बाद जेडीयू ने भी पलटवार किया है। जेडीयू ने कहा कि इस तरह के बयानों से गठबंधन और कमजोर ही होगा। कांग्रेस नेताओं ने भी तेजस्वी के इस बयान की आलोचना की और बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस और जेडीयू के पलटवार के बाद लालू के छोटे बेटे तेजस्वी बचाव की मुद्रा में आ गए। उन्होंने कहा, ‘उनका बयान किसी एक के लिए नहीं था बल्कि पूरे विपक्ष के लिए था। उनके बयान का संबंध राष्ट्रपति चुनाव से बिल्कुल नहीं था। हालांकि, तेजस्वी के इस बयान के बाद गठबंधन को नुकसान पहुंच चुका है।’ जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं , हम भी जवाब दे सकते हैं लेकिन इससे केवल गठबंधन को ही नुकसान पहुंचेगा।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में 250 करोड़ के सांप के जहर के साथ 4 गिरफ्तार

आरजेडी विधायक ने कहा था ठग

इससे पहले आरजेडी विधायक ने भी नीतीश को ठग कहा था। आरजेडी के मनेर क्षेत्र के विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘ठग’ बताते हुए कहा था कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं।