नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने उप राज्यपाल नजीब जंग को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। आम आदमी पार्टी ने उप राज्यपाल पर एनडीएमसी के वकील एमएम खान की साजिश को दबाने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर इस मामले में बीजेपी सांसद महेश गिरी और बीजेपी नेता कंवर सिंह तंवर से पूछताछ किए जाने की भी मांग की है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एमएम खान की हत्या के एक दिन बाद ही होटल मालिक हत्यारोपी रमेश कक्कड़ की अर्जी पर उपराज्यपाल नजीब जंग के ऑफिस से 17 मई को एनडीएमसी को खान पर कानून के मुताबिक एक्शन लेने को कहा गया था। इसी को लेकर आप ने एलजी और महेश गिरी पर दोबारा हमला बोला है।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि महेश गिरी औऱ कंवर सिंह तंवर ने उप राज्यपाल को एमएम खान के खिलाफ चिट्ठी लिखी थी और आरोपियों को बचाने की कोशिश की। आम आदमी पार्टी ने नजीब जंग और बीजेपी सांसद महेश गिरी के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। आप नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर उपराज्यपाल नजीब जंग को गिरफ्तार भी करने की मांग की।