नई दिल्ली। जुलाई के तीसरे हफ्ते में,18 तारीख से मॉनसूत्र सत्र शुरु होने की संभावना है। ये सत्र अगस्त के मध्य तक चल सकता है। सत्र का कार्यक्रम तय करने के लिए 29 जून को एक अहम बैठक होगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय कार्यकारिणी की इस बैठक में सत्र के शेड्यूल पर आखिरी फैसला लिया जाएगा। एनडीए में सदस्यों की संख्या बढ़ने और कुछ विपक्षी दलों का सहयोग मिलने के बाद, बहुत मुमकिन है कि इस सत्र में सरकार जीएसटी बिल को पारित करने में कामयाब रहे। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा की जीएसटी बिल पहले ही सभी राज्यों की सहमति पा चुका है। फिलहाल तमिलनाडू को छोड़ सभी अन्य राज्य इस प्रस्तावित कानून के पक्ष में हैं। हालांकि तमिलनाडू सरकार को भी इस बिल में मौजूद महज़ कुछ प्रावधानों से अपत्ति है।