‘बोल्ड बयान’ देकर विपक्ष के निशाने पे आ गये मनोहर पर्रिकर

0
नौसेना
फाइल फोटो।

केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के परमाणु बम पर दिए गए एक बयान ने विवाद पैदा कर दिया है। दरअसल नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान मोनहर पर्रिकर ने कहा, ‘पहले प्रयोग नहीं (नो फर्स्ट यूज) की नीति’ के बजाय भारत यह क्यों नहीं कह सकता कि हम एक जिम्मेदार परमाणु शक्ति हैं और गैरजिम्मेदार तरीके से इसका प्रयोग नहीं करेंगे।’ इसके तुरंत बाद ही पर्रिकर ने कह, ‘यह मेरा निजी विचार हैं। वर्ना कुछ कल यह खबर चला देंगे कि पर्रिकर ने न्यूक्लियर सिद्धांत में बदलाव कर दिए हैं। सरकार द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मेरे निजी विचार हैं।’

इसे भी पढ़िए :  NSA डोभाल ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को शर्मिंदा होने से बचाया

जनसत्ता की खबर के अनुसार, इस बयान के बाद विपक्षी दल ने पर्रिकर को घेरा। इस पर कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘रक्षा मंत्री पर्रिकर को किसी पब्लिक फंक्शन में इस तरीके की बातें नहीं बोलनी चाहिए।’ वहीं सीपीएम के महासचिव सीताराम येचूरी ने कहा, ‘किसी रक्षा मंत्री द्वारा दिया गया यह अबतक का सबसे गैर जिम्मेदाराना बयान है।’

इसे भी पढ़िए :  भारतीय वायु सेना के मार्शल ‘अर्जन सिंह’ की हालत गंभीर, PM मोदी और रक्षामंत्री मिलने अस्पताल पहुंचे