प्रार्थना सभा में गुजेंगी राज्य की गौरव गाथा

0

बिहार के स्कूलों मे पढ़ाई शुरु होने से पहले अब बच्चे प्रार्थना करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार की गौरव गाथा और उसके वैभव को लेकर एक प्रार्थना गीत तैयार करवाया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि सरकार की योजना स्कूली बच्चों में अपने राज्य के प्रति स्वाभिमान विकसित करने की है। इस प्रार्थना गीत को पीके फेम गीतकार अमिताभ वर्मा ने लिखा है। अगले दो-तीन दिन में राज्य के लोगों की रायशुमारी के लिए इसे सोशल मीडिया पर जारी कर दिया जाएगा। लोगों के सुझाव पर एक समिति विचार करेगी। चौधरी ने बताया कि आम लोगों की पसंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वीतिकृति मिलने के बाद प्रार्थना गीत राज्यभर के सरकारी व निजी विद्यालयों में लागू कर दिया जाएगा। श्री चौधरी ने बताया कि सत्र 2017 से इस प्रार्थना गीत को बिहार गीत के साथ स्कूली बच्चों की डायरी व कॉपी में अंकित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रार्थना गीत में बिहार के महापुरुषों, गंगा जमुनी तहजीब, विभिन्न धर्मो के उद्गम और बिहार की धरोहरों और प्राचीन शिक्षा केंद्रों की महत्ता समाहित है।

इसे भी पढ़िए :  ‘सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए यूपी में चुनाव नहीं लडेगी JDU’