गुजरात के स्कूल में पहुंचा अखिलेश यादव के तस्वीर वाला बैग, हड़कम्प

0
गुजरात

गांधीनगर: गुजरात सरकार की उस समय किरकिरी होती दिखी जब सरकारी स्कूल के बस्ते पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो छपी दिखी। दरअसल गुजरात सरकार के नेतृत्व में स्कूल नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बैग बांटे जाने थे। लेकिन एक गलती ने राज्य सरकार की किरकिरी कर दी। यही नहीं यूपी की पूर्व सरकार का स्लोगन खूब पढ़ो, खूब बढ़ो भी इन बैग्स पर छाप दिया।
]
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इन बैग्स की सप्लाई सूरत की एक फर्म छोटला को करनी थी। इस मामले पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि गुजरात शिक्षा विभाग के स्टीकर्स के साथ इस फर्म को ऑर्डर दिया गया था लेकिन उसने अखिलेश सरकार के स्टीकर्स छाप दिए। गनीमत ये रही कि सिर्फ 12 हजार बैग ही छापे गए।

इसे भी पढ़िए :  22 जुलाई से शीला की भागदौड़ शुरू, कांग्रेस ने तय की चुनाव प्रचार की तारीख

इसके साथ ही अधिकारी ने ये भी दावा किया कि हो सकता है कि इस फर्म ने अखिलेश सरकार के बैग भी छापे हों। इस मामले पर जब राज्य शिक्षा के मुख्य सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जाएगी और जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे उठाए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  बम का मजाक कर मुसीबत में फंसे दो दोस्त