दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बहाल हुए नबाम तुकी को राज्यपाल के निर्देश के अनुसार कल ही शक्ति परीक्षण से गुजरना होगा। शक्ति परीक्षण के लिए और ज्यादा समय दिए जाने के स्पीकर और तुकी के अनुरोध को राज्यपाल ने फिर से ठुकरा दिया है।
हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तुकी ने आज राज्यपाल तथागत राय से मुलाकात की और शक्ति परीक्षण के लिए कम से कम दस दिन और देने का अनुरोध किया। लेकिन तथागत राय ने पहले की तरह बहुमत साबित करने के लिए और समय देने से इनकार कर दिया।
इस मामले पर विधान सभा स्पीकर नाबाम रेबिया ने साफ कहा है कि इतना जल्दी विधानसभा का सत्र बुलाना असंभव है। स्पीकर रेबिया ने कहा, “विधानसभा सत्र बुलाने की एक स्थापित प्रक्रिया है। पार्लियामेंटरी अफ़ेयर्स डिपार्टमेंट की ओर से एक चिट्ठी आती है जिसके बाद हमें सत्र का बुलावा जारी करना होगा।”
हालांकि काग्रेस की सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बहाल तो हो गई है लेकिन अभी तक वह अपने बागी विधायकों के चलते बहुमत से कोसों दूर नजर आ रही है।