दिल्ली
अक्सर विवादों में रहने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब एक पत्रिका पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार को लिखे एक शिकायत में कहा है कि इंडिया टुडे ने बिना उनकी जानकारी के अपनी पत्रिका के कवर पेज पर उनका एक फोटोशॉप तस्वीर छापा है। और यह तस्वीर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है।
आगे केजरीवाल ने बताया कि उनकी जानकारी में यह बात तब आई, जब पंजाब के कुछ लोग उनसे मिलने आए और यह बताया कि उनकी इस तस्वीर से सिखों की धार्मिक भावना आहत हुई है। इस तस्वीर को छाप कर इंडिया टुडे ने एक समुदाय विशेष की भावना ठेस पहुंचाया है। इसलिए आप पत्रिका पर भारतीय कानून के तहत कारवाई करें।
आगे केजरीवाल ने इस मामले पर इंडिया टुडे के साथ साथ कांग्रेस और अकाली दल को भी लपेट लिया। केजरीवाल ने लिखा है कि “यह कार्य एक राजनीतिक साजिश के तहत किया गया है। मुझे शक है कि इस साजिश में पत्रिका के साथ साथ कांग्रेस और अकाली दल भी शामिल है। इसलिए इस सोची समझी साजिश को बेनकाब करना बेहद जरूरी है। इस मामले पर दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द कारवाई करे”।
हम आपको बता दें कि इंडिया टुडे ने अपने जुलाई महीने के 20 तारीख के अंक का कवर स्टोरी आम आदमी पार्टी के पंजाब और गोवा चुनाव की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए किया था। इस कवर स्टोरी में जो फोटो इंडिया टुडे ने लगाया है। उसमें केजरीवाल के हाथ में तलवार और सर पर सिखों की धार्मिक पगड़ी के साथ साथ सिखों का ही वस्त्र धारण किए हुए है। यही सिखों की धार्मिक पगड़ी, वस्त्र और हाथ में तलवार ने इस विवाद को जन्म दे दिया है।