‘संविधान के दायरे में नहीं हो सकती है बात’ – कश्मीरी अलगाववादी

0
अलगाववादियों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कश्मीरी अलगाववादियों ने प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि संविधान के दायरे में रहकर कोई बातचीत नहीं हो सकती।कश्मीर में अशांति के दौर को खत्म करने के प्रयास के तहत वहां पहुंचे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलगाववादियों से नहीं मिल पाए। प्रतिनिधिमंडल ने अलगाववादियों से मिलने का प्रयास किया, लेकिन उनके संपर्क के प्रयासो को विफल कर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल जब यासीन मलिक से मिलने पहुंचे तब लोगों ने उन्हें घेर लिया और खूब नारेबाजी की। यासीन मलिक ने कहा, ‘हमारे पास मत आईए, जाइए अपने आप देखिए, क्या स्थिति है।’

मिलने गए नेताओं में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा, जदयू नेता शरद यादव और राजद के जयप्रकाश शामिल थे। समूह सबसे पहले जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक से मुलाकात करने के लिए गये जो हुमामा में बीएसएफ शिविर में हिरासत में है। मलिक ने सांसदों से कहा कि जब गृह मंत्री का कहना है कि बातचीत भारतीय संविधान के दायरे के भीतर की जाएगी तो क्या है बात करने के लिए। मेरे पास आने के बजाय बाहर जाये और देखे।

इसे भी पढ़िए :  कैप्टन अमरिंदर ने केजरीवाल को बताया 'डरपोक', लेकिन हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे

मलिक ने यह भी कहा कि बातचीत को भारतीय संविधान के दायरे के तहत आयोजित नहीं किया जा सकता कि। यह हमारी नीति है, हम भारतीय संविधान के दायरे में बात नहीं करेंगे। आप गृह मंत्री के नेतृत्व में एक बड़ेे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो भारतीय संविधान के दायरे में बात करना चाहता है और यह हमारे लिए संभव नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  जवाहर बाग हिंसा: SP, SHO हत्या मामले में 104 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

इसके बाद चारो सांसद सैयद अली शाह गिलानी से मिलने के लिए हैदरपुरा उनके आवास पर गए जहां वह पिछले 60 दिनों से नजरबंद हैं। गिलानी ने यह कह कर उनसे मिलने से इनकार कर दिया कि इनका कोई फायदा नहीं। गिलानी ने इन सांसदों के लिए घर का दरवाज़ा भी नहीं खोला। गिलानी ने उन्हें खिडकी से देखा लेकिन सांसदों से मिलने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ ने अधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- RTI के हर आवेदन का दिया जाए जवाब

समूह ने हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी से भी मुलाकात का प्रयास किया लेकिन गनी ने भी उनसे बात करने से इनकार कर दिया। गनी ने नेताओं का स्वागत किया लेकिन स्पष्ट कर दिया कि यह निर्णय किया गया है कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ कोई बातचीत नहीं होगी।

अगले पेज पर पढ़िए – क्या हुआ जब प्रतिनिधिमंडल मीरवाइज उमर फारूक से मिलने पहुंचा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse