केरल: BJP कार्यालय पर हुए हमले को लेकर केंद्र ने केरल सरकार से मांगी रिपोर्ट

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। केरल में भाजपा कार्यालय पर हुए हमले को लेकर केन्द्र सरकार ने गुरुवार(8 सितंबर) को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक संदेश में केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से घटना और उस पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

इसे भी पढ़िए :  बडगाम उपचुनाव: कर्फ्यू और तनाव के चलते सिर्फ 2.02 फीसदी वोटिंग, मात्र 702 वोट डले

मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने से कुछ ही घंटे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत कर मंगलवार की रात हुए हमले पर चिंता जतायी थी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी, राजनाथ, अखिलेश, लालू और सहवाग ने ऐसे मनाया रक्षाबंधन

मालूम हो कि कोझीकोड स्थित भाजपा कार्यालय से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन के बाहर जाने के कुछ ही देर बाद आधी रात के करीब हमला हुआ था। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था।

मंगलवार के दिन कार्यालय में 23 सितंबर से होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद् की तीन दिवसीय बैठक की तैयारियां चल रही थीं। प्रदेश भाजपा का आरोप है कि हमलों के पीछे माकपा कार्यकर्ता हैं। हालांकि माकपा ने इन आरोपों को खारिज किया है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: CRPF जवान की राजनाथ से गुजारिश- 'अगर थोड़ी भी शर्म है तो ना दें शहीदों का श्रद्धांजली'