दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र शुक्रवार को, गूंजेगा सेक्स स्कैंडल मामला

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के शुक्रवार(9 सितंबर) को होने जा रहे एक दिन के विशेष सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है, क्योंकि आप विधायक विभिन्न मुद्दों पर केंद्र और उपराज्यपाल पर निशाना साधेंगे, वहीं विपक्ष पूर्व मंत्री संदीप कुमार को लेकर आपत्तिजनक सीडी प्रकरण में केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत दौरे से पहले ब्रिटेन की PM ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात

विपक्ष 21 आप विधायकों की संसदीय सचिव के रूप में नियुक्ति को उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने को लेकर भी आप सरकार को निशाना बनाएगा। निलंबित विधायक ओमप्रकाश शर्मा सहित भाजपा के सभी तीन विधायकों ने गुरुवार को बैठक की और दिल्ली सरकार को घेरने की रणीनीति तैयार की।

इसे भी पढ़िए :  जब इश्क बना 'नासूर'... तो लेसबियन युवती ने मौत को लगाया गले

आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की ‘‘सुरक्षा के उल्लंघन’’ का मुद्दा सत्र में उठाएंगे। दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह खुलासा करेंगे कि आप सरकार, विधानसभा अध्यक्ष और सचिव सरकार की ‘‘असंवैधानिक और अवैध गतिविधियों’’ का बचाव करने के लिए किस तरह ‘‘गुप्त एजेंडा’’ चला रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  केरल: ISIS से जुड़े होने के संदेह में NIA ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार