जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। इस बीच एक आतंकी के ढेर होने की खबर मिली है वहीं कई हथियार भी बरामद हुए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर लगातार तनाव बना है। खबर है कि रविवार रात को ताजा हुई फायरिंग में पाकिस्तान के 7 जवान मारे गए हैं। पाकिस्तान सेना की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।
रविवार रात को ये फायरिंग एलओसी के बिंबर सेक्टर में हुई, जिसमें पाकिस्तान के 7 जवा मारे गए। पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
7 soldiers embraced shahadat at #LOC in Bhimber sector in cross fire LOC violation by Indian troops late last… https://t.co/LFvWKs1Ol0
— ISPR (@ISPR_Official) November 14, 2016
पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। हालांकि हमारी सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने भारतीय हाई कमिश्नर गौतम बंबावले को समन किया है।