दिल्ली:
जहां देश में एक ओर नेता और कथित धार्मिक गुरू सांप्रदायिकता का जहर घोलते रहते है वहीं मुम्बई में कुछ मुस्लिम युवकों ने सांप्रदायिक ताकतों के मुंह पर एक जोरदार तमाचा मारा है।
मुम्बई के ठाणे में मुंब्रा के मुस्लिम युवकों के एक समूह ने यहां के नजदीकी कौसा इलाके में कल रात दिवंगत हो गये एक हिन्दू व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया।
वमन कदम (65) की पत्नी को छोड़ कर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई मौजूद नहीं थी ऐसे में आठ युवकों ने पहल करते हुये उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की।
उन्होंने आवश्यक पारंपरिक सामान जैसे बांस, रस्सी, मटका, अगरबत्तियों के साथ साथ कपड़ा और एक फूस का आसान खरीदा।
इसके बाद युवक शव को सुबह तीन बजे एक शमशान घाट ले गये और उनका अंतिम संस्कार किया।
उनका यह कृत्य छुपा हुआ नहीं रह सका और मुंब्रा कलवा के विधायक जितेन्द्र अवहाद ने एक फेसबुक पोस्ट पर उन्हें सैल्यूट किया। उनकी मुस्लिम बहुल मुंब्रा के निवासियों ने भी तारीफ की है।
युवकों की पहचान खलील पवने, फहद दबीर, नवाज दबीर, राहील दबीर, शबान खान, मकसूद खान, फारूख खान, मोहम्मद कसम शेख के रूप में की गयी है।