कश्मीर में ताजा हिंसा में युवक की मौत, मरने वालों की संख्या 73 हुई

0
कश्मीर

 

दिल्ली:

कश्मीर में हिंसा का दौर जारी है। आज अनंतनाग में पथराव कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच एक संघर्ष में एक युवक की मौत हो गयी जबकि पूरे श्रीनगर जिले से कफ्र्यू हटा दिया गया। हालांकि अलगावादियों द्वारा प्रायोजित हड़ताल के कारण 60वें दिन भी घाटी में आम जनजीवन बाधित रहा।

इसे भी पढ़िए :  पिता मुलायम से अखि‍लेश बोले, आप मेरे गुरू है, आपके आशीर्वाद से CM बना, अलग पार्टी क्यों बनाऊंगा

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सीर हमदन इलाके में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ते समय सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नसीर अहमद मीर की मौत हो गयी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक महिला सहित कई अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  ‘नजीब की मां को पीटा, बहुत हाय लगेगी, युवाओं से पंगा न लो मोदी जी’

उन्होंने कहा कि घायल महिला को नाजुक स्थिति में अस्पताल रेफर किया गया।

रविवार को सोपोर में इसी तरह के संघर्ष में घायल हुए युवक मुसैब नागू ने कल रात यहां के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इन मौतों के साथ घाटी में अशांति का दौर शुरू होने के बाद से अब तक 73 लोग मारे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षाबलों ने माछिल में 5 आतंकियों को किया ढेर

इससे पहले अधिकारियों ने दो दिन लागू रहने के बाद श्रीनगर के सात पुलिस थानों से कफ्र्यू हटा दिया जिसके साथ अब पूरा जिले से कफ्र्यू हट गया है।