पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इस बार फिर पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमापार से गोलियां बरसाईं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक संघर्षविराम का उल्लंधन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर आज मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
रक्षा प्रवक्ता ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि, पाकिस्तानी सैन्य बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आधी रात को भारतीय सैन्य चौकियों पर बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में चौकियों पर भारी मोर्टार दागे और स्वचालित एवं छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
उन्होंने कहा, हमारे सैन्य बल उचित जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं और आखिरी रिपोर्ट आने तक हमारे सैन्य बलों में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। गोलीबारी अब भी जारी है। पुलिस ने बताया कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के निकट शाहपुर कंडी इलाके में दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
अगली स्लाइड में पढ़े आखिर कब-कब पाकिस्तानी सेना ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन