बाज नहीं आ रहा पाक, 100 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में पाकिस्तानी सेना

0
प्रतिकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में हमलों को अंजाम देने के मकसद से भारत में 100 आतंकवादियों को घुसपैठ के लिए तैयार कर रही है। इस बीच, पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर कबूल किया है कि भारतीय थलसेना की ओर से पिछले दिनों नियंत्रण रेखा के पार किए गए लक्षित हमलों में उनके 12 लोग मारे गए।

माना जा रहा है कि 29 सितंबर को हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना भारतीय रक्षा अधिकारियों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के अलावा चुनिंदा असैन्य ठिकानों पर आतंकवादियों की ओर से हमला कराने की साजिश रच रही है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाक को भारी नुकसान

इस बीच, एक भारतीय टीवी चैनल ने एक कथित बातचीत प्रसारित की, जिसमें उसके एक पत्रकार ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के तौर पर खुद को पेश कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के एक पुलिस अधीक्षक से लक्षित हमलों पर चर्चा की। इस बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने कथित तौर पर कबूल किया कि सर्जिकल स्ट्राइट में 12 पाकिस्तानी मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  पाक ने फिर की नापाक हरकत, संसद में कश्मीर पर प्रस्ताव

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की सुरक्षा समिति (सीसीए) की एक बैठक के दौरान संभवत: इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तानी सेना 100 आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ के लिए तैयार कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो विवाद: आर्मी चीफ से मिलीं महबूबा मुफ्ती, कहा 'डंडे से कुछ नहीं होगा, ऐसा दोबारा ना हो'

खुफिया एजेंसियों के हवाले से एनएसए ने प्रधानमंत्री के अलावा सीसीएस के सदस्यों (गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज) को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सर्जिकल हमलों का बदला लेने के लिए आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की खातिर करीब दर्जन भर ठिकाने सक्रिय कर दिए हैं। वित्त मंत्री अरूण जेटली भी सीसीएस के सदस्य हैं, लेकिन वह अभी विदेश यात्रा पर हैं।