आज सुषमा के भाषण पर टिकी सबकी नज़र, UN के मंच से पाकिस्तान को देेंगी कड़ा संदेश

0
सुषमा

उरी हमले में पाकिस्तान की भूमिका को आज भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखने जा रहा है, पाक के नापाक चेहरे को बेनकाब करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल न्यूयॉर्क पहुंची और आज वो अंतर्राष्ट्रीय मंच से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देंगी। आपको बता दें कि सुषमा संयुक्त राष्ट्र आम सभा के 71वें सत्र को संबोधित करने न्यूयॉर्क पहुंची हैं।

आज सुषमा स्वराज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बखिया उधेड़ती नज़र आएंगी। आज जब सुषमा पाकिस्तान पर गरजेंगी तो शरीफ सिर नहीं उठा पाएंगे। आज सुषमा भरे मंच पर शरीफ की शराफत की तो पोल खोलेंगी ही, पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के मुद्दे को भी प्राथमिकता से उठाएंगी। कल होने वाले सुषमा के भाषण पर ना सिर्फ भारतीयों की बल्कि खुद पाकिस्तान की भी नज़र रहेगी। क्यों पड़ोसी मुल्क को इस बात का बखूबी एहसास है कि आज भरे मंच पर उसकी छीछा लैदर होने वाली है। इसके अलावा बाकी देश भी देखना चाहते हैं कि पाकिस्तान की घटिया नीतियों पर भारत कैसे मुंह तोड़ जवाब देने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  खौलता तेजाब बना कश्मीर के प्रदर्शनकारियों का नया हथियार

अगले स्लाइड में पढ़ें – आज यूएन के भाषण में क्या कुछ होंगे सुषमा के मुद्दे

सूत्रों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान वह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमला, कश्मीर में जारी हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने, आतंकी सरगना हाफिज सईद, सलाहुद्दीन को पाकिस्तान से मिलने वाला सरकारी समर्थन का भी मुद्दा उठाएंगी। इसके साथ ही वह ये सबूत पेश करेंगी कि पठानकोट और उरी में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान शामिल था। साथ ही साथ वह बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघन का मामला भी उठाएंगीं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, पठानकोट और मुंबई हमलों के दोषि‍यों पर जल्द एक्शन लो वरना?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र में भारत के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयार्क पहुंचीं।’ शरीफ ने महासभा में अपने संबोधन के दौरान ज्यादा ध्यान कश्मीर पर ही केंद्रित रखा था। ऐसे में सुषमा से उम्मीद की जा रही है कि वह शरीफ के उस भाषण का कड़ा जवाब देंगी। शरीफ के भाषण पर भारत ने जवाब के अधिकार का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान को ‘आतंकवाद की शरणस्थली’ तथा ऐसा ‘आतंकी देश’ करार दिया, जो आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर करते हुए ‘युद्ध अपराधों’ को अंजाम देता है।

इसे भी पढ़िए :  लालू प्रसाद यादव का मोदी पर हमला, कहा- बीजेपी शासन में आपातकाल जैसे हालात बन गए हैं

आपको बता दें कि यूएन में तीन दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बेशर्मी की हदों को लांघते हुए कश्मीर मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश की थी। बुरहान वानी को युवा नेता बताकर देश के नौजवानों को गुमराह करने की नापाक हिमाकत की थी।