नई दिल्ली : सोमवार 19 सितंबर को जब प्रधानमंत्री ने उरी में हुए आतंकी हमले के बाद मंत्रिमंडल एवं अधिकारियों के साथ बैठक की तो उसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं दिखीं। इतनी अहम बैठक में सुषमा की गैर-मौजूदगी को लेकर लोग अटकलें लगाने लगे थे। अब सामने आई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सुषमा अधिकारियों के बीच हुई गफलत के कारण इस अहम बैठक में नहीं पहुंच सकीं। रिपोर्ट के अनुसार जिन अधिकारियों को पीएम मोदी की बैठक के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी उन्हें लगा कि विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली में शामिल होने के लिए अमेरिका निकल चुकी हैं। हालांकि सुषमा बैठक के समय दिल्ली में मौजूद थीं और अपने जरूरी काम निपटा रही थीं। जब तक ये चूक सामने आई बैठक समाप्त हो चुकी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार सुषमा को बाद में इस गफलत के बारे में सूचित किया गया और उन्हें बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी गई। इस गफलत को लेकर विदेश मंत्रालय और केंद्रीय सचिवालय के अधिकारियों को काफी हैरानी हुई क्योंकि दोनों को काफी जिम्मेदारी के साथ प्रोटोकॉल पर अमल करना होता है।
अगले पेज पर पढ़िए- सुषमा की गैर-मौजूदगी के बारे में कांग्रेस ने क्या कहा था