मीरपुर: जिला जेल से मंगलवार को आधा दर्जन कैदी फ़िल्मी स्टाइल में फरार हो गए. सिपाहियों की की आंखों में मिर्ची झोंककर कैदी फरार हो गए। इनमें से पुलिस ने 4 को बेतवा नदी के पास धर दबोचा जबकि अन्य 2 को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। हमीरपुर जिला जेल से बंदियों को मंगलवार को पेशी के लिए कोर्ट भेजा गया था। वहां से बंदी पुलिस की वैन से जेल जा रहे थे। जेल गेट पर पहुंचते ही उन्हों ने सिपाहियों की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया और 6 बंदी भाग गए। कोतवाली और अन्य थानों की पुलिस ने भाग रहे बंदियों का पीछा किया। बेतवा नदी पार कर भाग रहे 4 बंदी पकड़े गए। जेलर केपी सिंह ने बंदियों के भागने की पुष्टिर करते हुए बताया कि उन्हें पकड़ने की कार्रवाई जारी है। बताया जाता है कि आधा दर्जन भागे बंदियों में से कई पर गंभीर आरोप हैं। इनमें दो गिरफ्तार कर लिए गए हैं। गिरफ्तार बंदियों में हरीओम सिंह पर ही मर्डर के कई मामले दर्ज हैं। इसका इलाके में काफी आतंक रहा है। जेल से बंदियों के भागने की घटना को लेकर एसपी अनिल कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और सिपाहियों से घटना के बारे में जानकारी ली।
अगले पेज पर देखिए – कैदियों की भागने से संबंधित तस्वीरें