भोपाल : आंदोलनरत किसानों से मिलने निकले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंदसौर में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया। इस दौरान उनके साथ मौजूद उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को समझाने पर भी वह नहीं माने तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि इससे पहले मंगलवार सुबह ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी मंदसौर जाने से पहले हिरासत में लिया गया था। वहीं बुधवार को राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंदसौर जाकर किसानों से मिलने वाले हैं।
Madhya Pradesh: Congress leader Jyotiraditya Scindia arrested under section 151 #Mandsaur pic.twitter.com/mh7E9aWsub
— ANI (@ANI_news) June 13, 2017
किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। इसी के मद्देनजर पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर जाकर मृतक किसानों के परिवार से मिलने का फैसला लिया था। इस दौरान मंदसौर जाने से पहले ही सिंधिया को रोक लिया गया। कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से कहा, ‘धारा 144 लगी है तो मैंने पुलिस से कहा कि मैं अकेले जाऊंगा, कौन रोक सकता है अगर इंसान अकेले जाना चाहता है।’
इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी मंगलवार को मंदसौर जाने के लिए निकले। हालांकि, उन्हें नीमच में ही पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पटेल सोमवार को गुजरात से सड़क के रास्ते उदयपुर पहुंचे थे। वह यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यहां उन्होंने कहा था कि गुजरात और राजस्थान के पाटीदार समुदाय के लोग मध्य प्रदेश के किसानों के साथ हैं। हालांकि, पटेल को मंदसौर पहुंचने से पहले ही रोके जाने का अंदाजा पहले से था। मंदसौर जाने को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, ‘मैं अपना काम करूंगा और पुलिस और प्रशासन अपना काम करेंगे।’