शिवसेना ने पीएम से पूछा सवाल, क्या योग से भुला पाएंगे महंगाई का दर्द ?

0
गोरक्षा
फाइल फोटो

मुंबई। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि योग आसन के बहाने पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को तो झुका दिया..लेकिन इस प्राचीन पद्धति को अपनाकर क्या पीएम देश की जनता को महंगाई के दर्द से राहत दिला पाएंगे। अखबार में प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत देते हुए लिखा गया है कि अब पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान को लिटा देने की ज़रूरत है और इसके लिए शस्त्र बल चाहिए होगा। सामना की खबर के मुताबिक माना कि योग से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है लेकिन पीएम बताएं कि क्या कोई ऐसा भी योग है जिसके जरिए महंगाई और भ्रष्टाचार के दर्द को कम किया जा सके।
आपको बता दें कि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को योग दिवस घोषित किया था। दूसरे इंटरनेशनल योग दिवस के दिन भारत और दुनियाभर में लाखों लोगों ने योगासन किया और प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि योग कोई धार्मिक कार्य नहीं है। हालांकि इस मौके पर पीएम के साथ-साथ सरकार के कई मंत्री भी जगह-जगह योग को प्रमोट करते नज़र आए। लेकिन शिवसेना ने योग को लेकर जिस तरह सरकार पर तंज कसा है, देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर सरकार की तरफ से क्या जवाब सामने आता है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें