कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने की राजनाथ सिंह से मुलाकात

0

दिल्ली। गुरूवार को कश्मीरी पंडितों ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्यओं से वाकिफ कराया। गृह मंत्री ने उन्हें आश्वान दिया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को बड़े एजेंडे में शामिल किया था। सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने भी कश्मीरी पंडितो को फिर से घाटी में बसाने की बात कही थी। इसी उम्मीद के साथ कश्मीरी पंडितों ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  ओडिशा में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार का बहिष्कार, आखिर क्यों ?