कर्जमाफी पर राहुल गांधी ने की सीएम योगी की सराहना, पढ़ें- क्या कहा?

0
योगी
फाइल फोटो

मंगलवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट मीटिंग की जिसमें उन्होंने अपने चुनावी वायदा पूरा करते हुए किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी योगी के इस फैसले की सराहना की है। हालांकि राहुल ने इसे आंशिक राहत करार दिया है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों की कर्जमाफी का समर्थन किया है।

राहुल ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर कई ट्वीट किए। राहुल ने लिखा, “मैं खुश हूं कि बीजेपी ऐसा करने पर मजबूर हुई। लेकिन देशभर के पीड़ित किसानों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

हालांकि राहुल ने देशभर के किसानों की कर्जमाफी की बात भी की। उन्होंने लिखा, “देशभर के किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करना चाहिए। राज्यों के नाम पर किसानों के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  सीएम के शहर में बच्‍चों का भविष्‍य अंधकारमय