सबसे दर्दनाक सड़क हादसा, ‘मम्मी I Love you, मुझे बचा लो’…कमजोर दिल वाले ये वीडियो ना देखें

0
सड़क

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक 14 साल की लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। 14 साल की यह लड़की 10 वीं क्लास की छात्रा थी। लड़की का गुरुवार शाम को अंतिम संस्कार किया गया, जहाँ का माहौल बेहद ग़मगीन था। हादसे की भयावहता का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि एक्सीडेंट के बाद लड़की का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को उस वक्त लड़की अपने पिता के साथ ट्यूशन के लिए जा रही थी। हादसे के बाद ट्रक चालक ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

दर्दनाक हादसे में कनक वर्मा की मौत दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने कुछ दूर ही दौड़कर ट्रक समेत दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना के बाद आसपास का बाजार बंद हो गया। दुर्घटना की सूचना पर सीओ सिविल लाइन एवं एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल व अस्पताल में भर्ती सर्राफा कारोबारी की हालत नाजुक बनी हुई है। यह दुर्घटना बुधवार की शाम एल ब्लॉक पुलिस चौकी हापुड़ रोड से पहले एल टू शास्त्रीनगर के पास बने कट पर हुई। मूल रूप से सरधना के गांव मुल्हेड़ा निवासी सर्राफा कारोबारी जगदीश प्रसाद वर्मा का परिवार यहां पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय रोड शास्त्रीनगर में मकान संख्या एल-14 में रहते हैं। आवास के बाहरी हिस्से में उनकी ओम ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। जगदीश प्रसाद वर्मा बुधवार को अपनी पौत्री कनक वर्मा (15 वर्ष) पुत्री सुभाष वर्मा को एल टू शास्त्रीनगर में ट्यूशन छोड़ने के लिए बाइक से निकले थे।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश: ट्रक और स्कूल बस की ज़बरदस्त टक्कर में 24 से ज्यादा मासूमों की मौत

दो टुकड़ों में कट गई कनक जगदीश प्रसाद वर्मा जब प्रेम हॉस्पीटल के सामने सड़क क्रॉस कर रहे थे। उसी दौरान पीवीएस मॉल शास्त्रीनगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही जगदीश प्रसाद दूर जा गिरे। जबकि कनक ट्रक के पहिये के नीचे आ गई जिसे उसके धड़ के नीचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया और दो भागों में अलग हो गया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन भी बदहवास हालत में दौड़कर मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा कनक करीब 15 मिनट तक घटना स्थल पर पड़ी रही। कुछ देर बाद ही उसने मौके पर अपनी मां राजेश वर्मा की गोद में दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से जुड़े हैं BSF जवान के तार? एजेंसियां कर रही हैं जांच

जिसने भी यह हादसा देखा, सिहर गया हापुड़ रोड स्थित एल ब्लाक टू शास्त्रीनगर चौराहे पर हुए सड़क हादसे को जिसने भी देखा वह एक बार को सिहर उठा लेकिन सड़क हादसे के बाद करीब पंद्रह मिनट तक गंभीर रूप से घायल छात्रा की सांसें चलती रही। घटनास्थल पर बदहवास स्थिति में पहुंची बेटी को जब उसकी मां ने दौड़कर गोद में लिया तो उसने हिम्मत करके अपनी मां से यह कहा कि आइ लव यू मम्मा। प्लीज मुझे बचा लो…। इसके कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़िए :  BSP नेता हाजी याकूब कुरेशी का विवादित बयान, 'RSS-BJP पावर में आई तो बंद हो जाएगी अजान', देखें वीडियो

हादसे का वीडियो यहां देखें

यू-ट्यूब के सौजन्य से वीडियो