अलवर में 36 गायों के कंकालों के साथ 75 खालें बरामद, इलाके में फैला तनाव

0
75 खाल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राजस्थान के अलवर जिले के रेवाड़ा के पास गांव में करीब 36 गायों के कंकाल और उसके अगले ही दिन दूसरे बड़ेड़ गांव में गाय की 75 खाल मिलने के बाद दोनों इलाकों में हिंसा का माहौल बन गया है।

इसे भी पढ़िए :  सेना प्रमुख बोले- पाक गोलाबारी और जलवायु परिवर्तन से कश्मीर में हो रहा हिमस्खलन

alwar5
नोगावा थाना क्षेत्र के गांव रेवाड़ा के बास में गायों के कंकाल मिलने की घटना बृहस्पतिवार की है और बड़ेड़ गांव की घटना शुक्रवार की है। सीआईए फिरोजपुर झिरका की टीम ने शुक्रवार की शाम को सूचना के आधार पर छापेमारी करके बड़ेड़ गांव के पहाड़ की तलहटी में तूड़ा में दबी गाय की 75 खाल बरामद की हैं।मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। सीआईए सब इंसपेक्टर रतनसिंह को सूचना मिली की गांव का एक व्यक्ति पिछले काफी समय से गाय की खाल खरीदकर उनको बेचता है। पुलिस की टीम पहाड़ की तलहटी में पहुंची।
alwar1

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई के बाद अब वैल्लोर में करोड़ों बरामद, आयकर विभाग ने किए 24 करोड़ के नए नोट जब्त
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse