कू़ड़े के नीचे मिली 75 गायों की खाल
जवानों ने जब कूड़ा और लकड़ियों को हटाना शुरू किया तो उसके नीचे दबी गाय की 75 खाल मिलीं। सब इंसपेक्टर रतनसिंह ने कहा उस व्यक्ति के नाम का पता लगाया जा रहा है तो खालों को खरीदकर यहां पर रखता था। इधर गांव रेवाड़ा में कंकाल मिलने के बाद से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गांव वालों का आरोप है कि कुछ हिंदू संगठनों ने करीब 50 घरों में जमकर तोड़फोड़ की। लूटपाट और महिलाओं से मारपीट का भी आरोप है। हालांकि पुलिस से इससे इनकार किया है।
नोगावा थाना प्रभारी शिवराज गूजर ने बताया कि उनको बृहस्पतिवार की सुबह सूचना मिली थी कि गांव कोराली के समीप रेवाड़ा का बास में गायों के अवशेष पड़े हैं। वहां उन्हें करीब 36 गायों के कंकाल पड़े मिले और छह गाय जिंदा थीं। पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भाग गए। एसडीएम रामगढ़ की देखरेख में मेडिकल टीम ने मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया।
गांव के सभी ग्रामीण अपने घरों को खुला छोड़ कर भाग गए और वहां कोई भी नहीं बचा है। पुलिस ने वहां से रस्सी वगैरा बरामद की है और अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। घरों में तोड़फोड़ करने व लूटपाट करने की बात पर थाना प्रभारी ने कहा कि खुद ग्रामीणों ने ही अपने बचाव में घरों में तोड़फोड़ की है।
गांव के रमजान चौधरी का कहना है कि रेवाडा का बास ही नहीं बल्कि कौराली आदी गांव में भी दहशत का माहौल है। सभी लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गये हैं। पूरा गांव सुनसान हो गया है। अलवर के एसपी राहुल प्रकाश ने कहा कि गांव में तनाव ने फैले इसके लिये पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। किसी बेकसूर को झूठे मामले में फंसाया नहीं जाएगा।