पंजाब में मंत्री बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार दोपहर को पहली बार मीडिया से बात की। सिद्धू ने कहा कि उनके एजेंडे पर पंजाब का विकास है। हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कॉमेडी शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए वो काम करते रहेंगे।
मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद सिद्धू ने स्पष्ट किया कि वह कॉमिडी शो को जारी रखेंगे। सिद्धू ने कहा, ‘मैं कॉमिडी शो नहीं छोड़ूंगा। इसकी वजह से मेरा काम भी प्रभावित नहीं होगा। मैं रात में रिकॉर्डिंग करूंगा तथा सुबह अपने ऑफिस में मिलूंगा। यह काम मुश्किल जरूर है लेकिन इसे जारी रखूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पंजाब की पूरे जी जान से सेवा करूंगा। पंजाब को संवारने के लिए काम करूंगा। यह मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।’
इसके साथ सिद्धू ने कहा, जनता को सिद्धू के टीवी प्रोग्राम करने से ऐतराज नहीं है। अगर ऐसा ऐतराज होता तो मुझे 43 हजार की लीड से जिताते नहीं। सरकार में अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाता हूं, तो किसी को क्या प्रॉब्लम होगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने जब बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था, तब ऐसी अटकलें थी कि उन्हें कांग्रेस की सरकार बनने पर बड़ा ओहदा मिल सकता है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी जरूर, लेकिन सिद्धू को ‘म्यूजियम’ मंत्रालय से संतोष करना पड़ा। पंजाब के डिप्टी सीएम का ओहदा ना मिलने की टीस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सिद्धू के चेहरे पर भी दिखी, हालांकि सिद्धू अपनी नाराजगी की खबरों को खारिज करते हैं।
क्रिकेट का मैदान छोड़ पंजाब की राजनीति में बड़ा नाम बने नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ राज्य सचिवालय पहुंचे और ‘म्यूजियम’ मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अब नया सवेरा आ चुका है। काले बादल छठ चुके हैं। इस दौरान सिद्धू ने ये भी साफ किया कि वह किसी भी तरह नाराज नहीं, बल्कि एक सिपाही की तरह बताया गई जिम्मेदारी निभाएंगे।